(लोक असर समाचार बालोद/भानुप्रतापपुर)
भानुप्रतापपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी सदेसिह कोमरे सर को शिक्षा के क्षेत्र मे अल्प समय पर शासकीय योजनाओ तथा ,जिला प्रशासन के कार्यक्रम को त्वरित सीधे सीधे अन्तिम लक्ष्य तक पहुंचाने में अद्भुत मिसाल कायम करने के लिए उन्हें शिक्षक दिवस के मौके पर जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री कोमरे ने इन कार्यों को बखूबी के साथ निभाया है, मसलन कि जेईई, नीट, एनएमएमएसई, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, प्रयास विद्यालय मे प्रवेश,एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा “खुली किताब संस्था” मे जिला प्रशासन के सहयोग से त्वरित युपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा केंद्र के रूप मे विकसित कर आनलाईन कोचिंग सेंटर बनाना एवं प्रतियोगिता परीक्षा के माहौल तैयार करना शामिल है।
तथा विकासखंड भानुप्रतापपुर से अन्य परीक्षा में सबसे अधिक छात्र छात्राए चयनित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में विशेष प्रयास और मार्गदर्शन कोमरे जी का रहा है। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर उनके ईष्ट मित्रों सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है।
