(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण.
अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में आयोजित है।
अतः जिले के समस्त अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है. कि शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिले में स्थापित लक्ष्य प्रतिस्पर्धा परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र दंतेवाड़ा में अपना नाम दर्ज करावें।