(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में पर्यटन के क्षेत्र में कुशल एवं प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित कर पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार सृजन की दृष्टि से टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण हेतु जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण उपरांत जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को होम स्टे एवं पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार हेतु आवश्यक सहयोग देने की भी योजना है।
अतः इस संबंध में जिले के 12वीं. उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।