(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
LOK ASAR
DNTEWADA
विकासखंड दंतेवाडा के स्वामी आत्मानंद कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि पायल गुप्ता (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा) ,धीरेंद्र प्रताप सिंह (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा), लता मरकाम एवं शिव कुमारी ध्रुव (पार्षद दंतेवाड़ा ) के द्वारा मां दंतेश्वरी के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों को राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के बारे में जी.आर.नाग प्राचार्य पंडेवार के द्वारा अवगत कराया गया।
मौके पर अतिथियों के द्वारा सभी मॉडलों का अवलोकन कर बच्चों एवं शिक्षकों को जिला स्तर पर और बेहतरीन करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में संपूर्ण विकासखंड के माध्यमिक स्तर, हाई स्कूल स्तर एवं हायर सेकेंडरी स्तर के होनहार छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन पर बहुत ही आकर्षक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
सभी मॉडल अलग-अलग थीम पर शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन पर तैयार किए गए थे बच्चों के द्वारा विज्ञान नाटिका का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ-साथ उनके मध्य क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन था।
सेमिनार के समापन पर आए हुए अतिथियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय के छात्राओं को साइकिल वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया गया एवम राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार मे जजों के द्वारा सभी थीम के मॉडलों को प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मॉडलों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर (विकासखंड शिक्षा अधिकारी) डी,एस, ध्रुव , (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी) हरीश कुमार सिन्हा , (खंडा स्त्रोत समन्वयक) टी, आर, जुरी, ( प्राचार्य ) संजय ठाकुर दंतेवाड़ा एवं विकासखंड के संकुल समन्वयक तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। संचालन खोमेंद्र देवांगन के द्वारा किया गया ।