गालव कुमार जिला पेंशनर संघ अध्यक्ष, चुन्नीलाल साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए

(प्रोफेसर के 0मुरारी दास की रिपोर्ट)

LOK ASAR
BALOD

गत दिवस छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर समाज की जिला इकाई बालोद का चुनाव संत माता कर्मा भवन झलमला में संपन्न हुआ.

जिसमें गालव कुमार साहू सनौद, को अध्यक्ष तथा चुन्नीलाल साहू डौंडी लोहारा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया . वही एक महिला उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती देवकी मानकर डौडी लोहारा का निर्वाचन किया गया. कोषाध्यक्ष के रूप में डी.आर. सोनबोईर बालोद, सचिव टामन सिंह पवार अर्जुंदा गुंडरदेही के रूप में जी एस अग्निहोत्री गुंडरदेही इसके अतिरिक्त महिला प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती अहिल्या बघेल डौंडी लोहारा व श्रीमती सावित्री नायक डौंडी को निर्वाचित किया गया .

कार्यकारिणी सदस्यों में मंतराम रायपुरिया गुरुर,हीराराम साहू अर्जुंदा ,माधवराम देवरी, हीरालाल पटौदी डौंडी, अर्जुन सिंह मंडावी देवरी, चंद्रशेखर तिवारी बालोद, बृजमोहन डड़सेना बालोद तथा नौशाद गंगबेर डौंडी लोहारा चुने गए.

संगठन संरक्षक एच एल दिल्लीवार गुंडरदेही सियाराम सार्वा डौंडी लोहारा तथा भैयाराम दीवान गुरुर का चयन किया गया.

सलाहकार के रूप में नेम सिंह साहू पूर्व गुरुर तहसील अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चयन किया गया है.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की अन्य पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया अगले माह अक्टूबर में होने वाली बैठक में किया जाएगा.

सभी निर्वाचित पदाधिकारी को मोहन प्रसाद चतुर्वेदी ने शपथ दिलाई.

तत्पश्चात हाल ही में दिवंगत हुए टी.आर.महमल्ला को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा समाप्त हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *