बालोद के 08 पीएमश्री शालाओं में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक के लिए 28 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

LOK ASAR
BALOD

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार पीएमश्री योजना के अंतर्गत बालोद जिले के चयनित 08 पीएमश्री शालाओं में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन सभी चयनित अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षकों की सेवाएं जिले के पीएमश्री शालाओं के संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से 31 मार्च 2025 तक ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत

बालोद विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला जगतरा एवं शासकीय प्राथमिक शाला शिकारीपारा बालोद एवं डौण्डी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला आडे़झर, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर एवं शासकीय प्राथमिक शाला डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला गुण्डरदेही, शासकीय प्राथमिक शाला सिरसिदा तथा गुरूर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला भिरई में 01-01 पदों पर खेल शिक्षक एवं योगा प्रशिक्षक की सेवाएं ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि खेल एवं योग प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री एवं योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षकों की सेवा देने के इच्छुक पात्रता धारी अभ्यर्थियों से 28 सितम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित की गई है। वे अपना आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 68 जिला बालोद के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *