LOK ASAR
DONGARGAON
मानव समाज में साहित्य व साहित्यकार की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अच्छा साहित्य समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सहायक होता है। इसलिए हमें अच्छे साहित्य का सतत अध्ययन करते रहना चाहिए और साहित्यकारों को सदैव सम्मान देना चाहिए।
उक्ताशय संबंधी विचार डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू ने शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव के ग्यारहवें स्थापना उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि उनके हृदय में सदैव ही साहित्यकारों के प्रति आदर भाव रहा है और समय समय पर साहित्यकारों के साथ बैठक करते हुए रचनात्मक सोच को कार्यरूप में परिणित करने हेतु विचार विमर्श किया जाता है।
इस अवसर उन्होंने शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव के विधायक निधि से निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया और निकट भविष्य में भवन के चारों ओर अहाता निर्माण, शौचालय की व्यवस्था तथा स्थायी मंच व डोम निर्माण कराये जाने का आश्वासन भी दिया।
शिवनाथ साहित्य धारा परिवार डोंगरगांव विगत 10 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साहित्य साधकों को सम्मानित करते आ रहा है।
इस वर्ष संस्था द्वारा जन कवि तिलोक राम साहू ‘ बनिहार स्मृति बनिहार सम्मान लतीफ़ ख़ान लतीफ़ कुसुमकसा (दल्ली राजहरा )को,
शिवनाथ साहित्य धारा सम्मान प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर शर्मा (राजनांदगांव) को तथा
शिवनाथ सृजन सम्मान स्वामी प्रेम अरुणोदय ( राजीव यदु) रेंगाकठेरा (डोंगरगांव )को प्रदान किया गया।
उपस्थित कवियों के द्वारा काव्य पाठ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टिकेश साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती जागृति चुन्नी यदु सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, मयंक यदु (सरपंच माथलडबरी), श्रीमती आशा भूषण देवांगन (सरपंच मोहड़), कमल नारायण वैष्णव( सरपंच कोहका), भैयालाल देवांगन (ग्राम पटेल मोहड़), राधेश्याम देवांगन (मोहड़) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र हरिहारनो दीप एवं विरेंद्र तिवारी वीरू ने किया। इस गरिमामय मय आयोजन में साहित्यिक संस्था भिलाई, सुरगी, मोहला, बालोद ,पाटेकोहरा, दल्ली राजहरा, गुंडरदेही, डौंडी लोहारा के साहित्यकार उपस्थित थे।
स्वागत संबोधन अखिलेश्वर मिश्रा जनता ने तथा संस्था का प्रतिवेदन महेंद्र बघेल मधु ने प्रस्तुत किया।
आयोजन को सफल बनाने में राजकुमार चौधरी, संतूराम गंजीर, रवि शुक्ला,अनिल कसेर उजाला, कौशल कुमार साहू, गोवर्धन परतेती, माधवी गणवीर, रोहिणी पटेल, धनराज साहू, मनीष साहू मन, एनेंद्र शर्मा, रोहित कुमार तारम,लविन्द्र साव, कन्हैया मेश्राम, जगन्नाथ हुमने, गजेन्द्र द्विवेदी गिरीश आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।