इस गांव के 50 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश, विधायक कुंवर सिंह ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर किया स्वागत

LOK ASAR
BALOD

गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के देवरी ब्लाक के अंतिम ग्राम रानीतराई रोड़ के युवाओं ने भाजपा के 09 माह के शासन में जनहितैषी जैसी कोई भी कार्य नहीं किए जाने से नाखुश युवाओं ने रोजगार मुहैया नहीं कराने एवं भाजपा पर सुस्त रवैया का आरोप लगाते हुए गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद के कुशल कार्य शैली से, कांग्रेस के पिछले पांच वर्ष में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज रानीतराई रोड़ के 50युवाओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेकर कांग्रेस प्रवेश किया।

कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में

सोमनाथ साहू, रवि कुमार साहू, धन्नु निर्मलकर, ललित साहू, जितेंद्र यादव, बबलू साहू, संदीप साहू, भास्कर साहू, डगेश्वर यादव, कोमल देवांगन, दुर्गेश कुमार निर्मलकर, शिवम निर्मलकर, दीपेंद्र पटेल, लखन साहू, टोमेंद्र साहू, योगेश ठाकुर, संजू, संजय साहू, विनोद साहू, लोकेंद्र साहू, मिथिलेश यादव, दुष्यंत साहू, मिथिलेश यादव,लोमू साहू,जस्सू साहू,जागेश्वर साहू,नागेश बघेल, रोमन साहू, किशोर साहू ,दीपक कुमार ठाकुर, तामेश्वर ठाकुर, दीपक साहू, उत्तम पटेल, पिंटू साहू ,प्रदीप निर्मलकर, उत्तम देवांगन ,अरुण देवांगन,खिल्लू ठाकुर, शेखर ठाकुर, सोमेंद्र कुमार, बबलू, इंद्र कुमार, उत्तम सोनवानी ,चंद्रभान ठाकुर, खिलेंद्र ठाकुर, राज ठाकुर, रूपेश ठाकुर, शरद ठाकुर, शुभम ठाकुर, प्रेम कुमार, परमेश्वर साहू, मनोज ठाकुर ने आज विधायक कुंवर सिंह निषाद के समक्ष कांग्रेस पार्टी में अपना प्राथमिक सदस्यता लिया।

इस अवसर परकोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, केशव शर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, संजू चौधरी महामंत्री, एमन साहू, ललित हिरवानी जी, सागर साहू , दयाल दास साहू ग्राम प्रमुख, नरेश सोनवानी, रामकृपाल, काशीराम निर्मलकर, मोहन साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *