LOK ASAR BALOD /GUNDERDEHI
सामुदायिक भवन धमतरी चौक अस्पताल रोड गुण्डरदेही में 20 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज जिला बालोद के तत्वावधान में जिला स्तरीय पेंशनर सम्मेलन का आयोजन तहसील पेंशनर समाज गुण्डरदेही द्वारा सम्पन्न होने जा रहा है। सम्मेलन में राज्य के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित पदाधिकारीगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अति वरिष्ठ पेंशनरो का सम्मान भी किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह राठौड़ (संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन दुर्ग), विशिष्ट अतिथियों में हरदेव लाल दिल्लीवार (संस्थापक एवं आजीवन अध्यक्ष तहसील पैशनर समाज गुण्डरदेही), एम.एस. भारद्वाज (जिला कोषालय अधिकारी बालोद), चेतन भारती (प्रान्ताध्यक्ष छ.ग. पेंशनर समाज रायपुर), सीता राम साहू (वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार पैरी)