लोक असर समाचार बालोद/दुर्ग
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने तत्वावधान में राज्य स्तरीय पारिवारिक मिलन समारोह के रूप में दो दिवसीय शिकसा महोत्सव 2022 का आयोजन दिनांक 13 व 14 जून को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में जिला संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन"आस" के संयोजन में विविधता लिए कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग, विशेष अतिथि लोचन पटेल शाकंभरी पूजा महोत्सव समिति, निधि चन्द्राकर अध्यक्ष एक नई दिशा उड़ान, वासुदेव चौधरी पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, ललित चन्द्राकर समाजसेवी एवं अन्य गांम उपस्थित रहें।
वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक दुर्ग व अध्यक्ष वेयर हाउस कार्पोरेशन,अध्यक्षता रामलखन खरे कुल सचिव महात्मा गांधी उद्यान एवं वानिकी विश्वविद्यालय पाटन दुर्ग, आर.सी.देशलहरे विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौडीलोहारा, टी.आर.जगदल्ले, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन,श्रद्धा साहू संयोजक नई पहल फाउंडेशन,जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ फिल्म अभिनेत्री आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कृति बख़्शी व उर्वशी मिश्रा की वंदना से हुआ, राजगीत पूर्वा श्रीवास्तव व उषा भट्ट ने गाया, स्वागत गीत चमेली साहू व मोहित कुमार शर्मा एवं शीर्षक गीत लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संस्थापक व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन आस ने शिकसा के गठन व आयोजन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है।
अध्यक्षीय उदबोधन प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने शिकसा महोत्सव पर अपने विचार प्रगट किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रंगोली प्रतियोगिता हुआ जिसमें प्रथम मानसी साहू, द्वितीय अभिज्ञा सिन्हा व तृतीय स्थान फनीषा साहू एवं सांत्वना पुरस्कार रागिनी साहू, शिवानी साहू व कल्याणी साहू को प्राप्त हुआ ।
शिक्षकों व विद्यार्थी द्वारा विभिन्न कलाकृतियों का प्रर्दशनी भी लगाया गया जिसमे खरारी राम देवांगन, ईश्वरी देवांगन, प्रद्युम्न हिरवानी, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, लेखिन साहू, मंजुलता श्रवण, नंदनी बघेल, सेजल, छात्र भागवत साहू , नेमचंद्र साहू, मेहुल देवांगन सहित कई लोगों ने प्रदर्शनी लगाई। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
तदपश्चात मुख्य अतिथि सासंद विजय बघेल के द्वारा अकादमी की पत्रिका "शिकसा दर्शन", रश्मि रामेश्वर गुप्ता की उपन्यास "मां", बोधीराम साहू की काव्य संग्रह "मुझे कुछ कहना है" व सुश्री नलिनी प्रभा बाजपेयी की काव्य संग्रह "तपस्विनी" का हुआ विमोचन ।
0 बालिका प्रतिभा सम्मान से पूर्वा श्रीवास्तव, कृति बक्शी, अंशिका कश्यप, राशि देवांगन, वेदश्री श्रवण, नायरा रंगारी, प्रियशा टोप्पो, दीपाली चौधरी, करूणा देवांगन।
0 प्रावीण्य विद्यार्थी सम्मान से पंकज कुमार साहू, जंयती साहू, ललिता साहू, यात्री पटेल, मानसी अग्रवाल, भारती साहू, युगांत साहू, अर्पित बंछोर, शेखर निषाद, टिकेश्वरी साहू, झरना वर्मा, गुलशन कुमार मनीष वर्मा, छगन दलई, वंशिका दीवान, दीपाली सूर्यवंशी व श्रेया को सम्मानित किया गया ।
0 सूरज श्रीवास को शिकसा महारथी सम्मान व प्रमोद आदित्य को महेन्द्र देवांगन”माटी” स्मृति सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया ।
0 जिला प्रस्तुतिकरण में दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, चांपा, बालोद, कोरिया, बलौदाबाजार, बिलईगढ, सारंगढ़, कांकेर, रायपुर आदि ने अपने-अपने जिले की गतिविधियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिया ।
0 छत्तीसगढ़ी फैशन शो में शिकसा मिस्टर छत्तीसगढ़ घनश्याम प्रसाद श्रीवास,
0 शिकसा मिसेज़ छत्तीसगढ़ रामकुमारी देवांगन व मिस छत्तीसगढ़ नायरा सोनी बनी।
0 कवि सम्मेलन में बोधीराम साहू, सूरज श्रीवास, लक्ष्मी करियारे, कौशिल्या खुराना, महेत्तर लाल देवांगन, विनोद डडसेना, हरिराम साहू, नलिनी प्रभा बाजपेयी, प्रद्युम्न कुमार हिरवानी, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, दिनेश दुबे, दिनेश पाण्डेय, भुवनेश्वरी जायसवाल आदि ने रचना प्रस्तुत कर महफ़िल में समा बांधा।
0 द्वितीय दिवस फुगड़ी प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा देशमुख, द्वितीय उषा भट्ट व तृतीय स्थान शांति थवाईत रही।
0 सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व नृत्य की प्रस्तुति दिया चमेली साहू, मोहित कुमार शर्मा, उर्वशी मिश्रा, उषा भट्ट, मोना रावत, मुनमुन सिन्हा, हर्षा देवांगन, राशि देवांगन, खुशबू जैन, ज्योति गजपाल, अल्का चौहथा, प्रीति चन्द्र मल्लिका, संगीता चन्द्राकर, पी.व्ही.संजना, जगन्नाथ प्रसाद देवांगन, जब्बार खान, करण व साथी,खलारी स्कूल के बच्चों ने अपनी सफल प्रस्तुति दी।
0 नारी शक्ति प्रतिभा रत्न सम्मान 2021 के लिये नृत्य-एनुका सार्वा, गायन-लक्ष्मी करियारे, साहित्य- जमुना देवी गढेवाल, 0 सांस्कृतिक-हर्षा देवांगन,
0 कला-पुष्पा चौधरी, वंदिता शर्मा
0 नवाचार– सुनीता साहू, सुचिता साहू
0 वादन-चमेली साहू,
0 बहुआयामी– श्वेता सोनी, मधुलिमा दुबे
0 समाज सेवा-पुष्पा पटेल, सुधारानी शर्मा
0 शिक्षा– गीता देवी हिमधर, प्रज्ञा सिंह
0 नृत्य- स्नेहलता टोप्पो,
0 गायन-मुनमुन सिन्हा,
0 साहित्य-रश्मि रामेश्वर गुप्ता
0 सांस्कृतिक -रामकुमारी देवांगन,
0 संगीत-उर्वशी
0शिकसा उत्कृष्ट सहयोगी सम्मान0
0 नीता त्रिपाठी, रूपा साहू, संगीता चन्द्राकर, रेखा शर्मा, राधेश्याम कंवर, युगेश्वरी साहू, होरीलाल चतुर्वेदी, युगेश्वरी साहू, शांति थवाईत, रामलाल कोशले व दुर्गा देवांगन को सम्मानित किया गया ।
0शिकसा कर्मवीर सम्मान0
0 कौशलेन्द्र पटेल, बोधीराम साहू, संजय मैथिल, महेत्तर लाल देवांगन, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण व गोपाल ध्रुव को दिया गया।
0 सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालोद जिला से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी की कर्मा नृत्य व एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति व १८ जिलों से आए बाल प्रतिभाओं द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उड़ान भरने के लिये पर कि नही हौसले कि जरूर होती है। जिसे साकार कर दिखाया शिवनारायण देवांगन ने पैर से दिव्यांग होकर इतने विशाल शिकसा परिवार का संयोजक कर रहा है जो कि सामान्य आदमी के बस का नही है।
वही दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफलता के लिये पूरे टीम को बधाई दिया ।
उपस्थित अतिथियो ने कार्यक्रम ऐतिहासिक बताया और तारीफ़ की। कार्यक्रम में स्वच्छता, डिस्पोजल मुक्त व कोविड के नियमों का पालन किया गया ।
0 मंच संचालन संजय कुमार मैथिल, रश्मि रामेश्वर गुप्ता, रूपा साहू, पुष्पा पटेल व घनश्याम प्रसाद श्रीवास आभार प्रदर्शन कौशलेन्द्र पटेल ने किया।
इस अवसर पर सूरज श्रीवास, कौशलेन्द्र पटेल, हर्षा देवांगन, बोधीराम साहू, संजय मैथिल, महेत्तर लाल देवांगन, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, घनश्याम श्रीवास, एनुका शार्वा, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद आदित्य, टीकाराम सारथी, लक्ष्मी करियारे, नीता त्रिपाठी, रूपा साहू, गोपाल ध्रुव, मनोज कुमार गुप्ता, जगन्नाथ हिमधर, प्रकाश चन्द्र चेलक, चन्द्रकांत साहू , रेखा शर्मा, प्रज्ञा सिंह, संध्या पाठक, संगीता चन्द्राकर, पी.व्ही.संजना, सुनीता जर्नादन, ईश्वरी देवांगन, होरीलाल चतुर्वेदी,बरेखा कटियार, मनीषा देशमुख, प्रीति चन्द्र मल्लिका, स्वाती शर्मा, श्रेया शर्मा, विजय प्रधान, रामविलास डाहरे, राधेश्याम कवंर, रामलाल कोशले, नंदनी बघेल, गीता देवी हिमधर, मधुलिका दुबे, बेदराम जाटवर, रामकुमारी देवांगन, उमेश्वरी राज, चांदराम देवांगन, भुवनेश्वरी जायसवाल, हरिराम साहू, जगन्नाथ देवांगन, जब्बार खान, विनोद डडसेना, मुरित श्रीवास, छाया साहू, नोमश पाण्डेय, लोकनाथ ताण्डेय , हितेन्द्र वैष्णव, लीलाधर कुम्हार, युगेश्वरी साहू, सीमा पाण्डेय, गीता देवांगन, बुधनी अजय, नंदा साहू, रुक्मणी साहू, कामिनी किरण साहू, कविता सरसिहा, दामिनी साहू, भागवत साहू, प्रतिभा अजय, श्वेता सोनी, जयप्रकाश साहू, खुशबू दास, अलका चौहथा, जनक सिन्हा, चन्द्रहास सिन्हा, लेखिन साहू, मंजुलता श्रवण, योगांश सिन्हा, ज्योति गजपाल, खुशबू जैन, कामताप्रसाद साहू, पुष्पा चौधरी, राजेंद्र देवांगन, राशि देवांगन, खेमिन साहू, मुनमुन सिन्हा, प्रद्युम्न हिरवानी, गायत्री साहू, काशीराम सोरी, अनुसुईया सोरी, रामकुमार प्रजापति, तामसिंह पारकर, मोना रावत, दयालु राम पिकेश्वर, बसंती पिकेश्वर, मधुबाला पिकेश्वर, टिकेश्वर सिन्हा, पवन रेखा कौशल, प्रतिभा त्रिपाठी, दिनेश पाण्डेय, दिनेश दुबे, रश्मि रामेश्वर गुप्ता, पूर्णिमा तिवारी, ज्योति सक्सेना, सहित बड़ी संख्या में शिकसा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।