डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क की मानद उपाधि से विभूषित हुए भागेश्वर पात्र

LOK ASAR NARAYANPUR

होटल रमाडा एग्मोर,चेन्नई (तमिलनाडु) 11 जनवरी, शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा भागेश्वर पात्र को सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए ऑनरेरी डॉक्टरेट डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क की उपाधि से विभूषित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक चिन्नी जयंत ने मानद उपाधि से विभूषित किया।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी भागेश्वर पात्र शिक्षक , लोक साहित्यकार एवं समाज सेवक के तौर पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़कर सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने,नशा उन्मूलन एवं शिक्षा के प्रति युवाओं और महिलाओं को जागरूक करने सक्रिय हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन हेतु छात्रों एवं युवाओं के लिए कैरियर गाईडेंस शिविर के आयोजन के साथ ही कुशल मंच संचालक के तौर पर शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में इन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

जनजातीय संस्कृति एवं साहित्यिक क्षेत्र में रूचि के कारण हल्बी एवं हिन्दी में लेखन कार्य एवं विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पत्रिकाओं ककसाड़,लोक असर,आदिगोठ, गोंडवाना समय, छत्तीसगढ़ साथी में आदिम संस्कृति पर आधारित स्वरचित लेखों का प्रकाशन हो चुका है।

शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

डॉक्टर ऑफ सोशल वर्क की मानद उपाधि से सम्मानित होने पर खुशी प्रकट करते हुए छः.ग.अजजा शासकीय सेवक विकास संघ रायपुर के प्रांताध्यक्ष आर.एन.ध्रुव,जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद,डीपीओ साक्षरता महेन्द्र देहारी,बीईओ नारायणपुर कृष्णनाथ गोटा, डॉ.वीना त्यागराज, अशोक उसेंडी, जी.आर.बंजारे “ज्वाला,” डॉ.जगनाथ बघेल, डॉ.कृष्णपाल राणा, दामेसाय बघेल, दरवेश आनंद, डॉ.दीपेश रावटे, महेश्वर मुरला, धनश्री गावलकर, पुनूराम प्रधान एवं अन्य शुभचिंतकों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *