माटी गावय गीत मया के एवं मुझको तुम सावन कर दो शिव कुमार अंगारे रचित दो पुस्तकों का विमोचन समारोह कल मटिया (ह) में

LOK ASAR BALOD GUNDERDEHI


आकाशवाणी गायक , कवि एवं गीतकार शिव कुमार अंगारे के दो कृतियां माटी गावय गीत मया के (छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह) एवं मुझको तुम सावन कर दो (हिन्दी काव्य संग्रह) का विमोचन 26मार्च को होना है।

विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे-डॉ. पीसीलाल यादव (वरि. साहित्यकार, गंडई), अध्यक्षता करेंगे जगदीश देशमुख (अध्यक्ष तुलसी मानस प्रति. छ.ग.), अति विशिष्ट अतिथियों में बी. आर. साहू (बाल साहित्यकार एवं अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती छ.ग.), डॉ. दादूलाल जोशी ‘फरहद’ (वरि. साहित्यकार, सोमनी), डुमन लाल ध्रुव (वरि. साहित्यकार, प्रचार प्रसार अधिकारी, जिला पं. धमतरी), अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती दशमत रात्रे (सरपंच ग्राम पं. मटिया), कृष्ण कुमार दीप (वरि साहित्यकार, पेण्ड्री), सीताराम साहू ‘श्याम’ (लोक साहित्यकार , पैरी), केशवराम साहू (अध्यक्ष प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति जिला-ईकाई बालोद) होंगे।

इस विमोचन समारोह में सहयोगी साहित्य समितियाँ हैं प्रेरणा साहित्य समिति बालोद, हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा, राष्ट्रीय कवि संगम जिला बालोद, शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव, मधुर साहित्य परिषद जिला-बालोद, शारदा साहित्य समिति निकुम, रचना साहित्य समिति गुरूर, साकेत साहित्य परिषद सुरगी, चिन्हारी साहित्य समिति गुरूर, नवदीप साहित्य परिषद अर्जुन्दा एवं वनांचल साहित्य समिति मोहला के कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *