ओडिशा में संगठन को पुनर्जीवित करने की तैयारी, पूर्ववर्ती सरकार की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की चेताव




लोक असर समाचार
यदि ओडिशा में एनसीपी को उपयुक्त सीटें नहीं मिलती हैं, तो पार्टी पंचायत, नगरपालिका, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।” यह बात एनसीपी ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजकुमार यादव ने स्पष्ट रूप से कही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार में एनसीपी और भाजपा के बीच सहयोग है, और यदि यही तालमेल ओडिशा में भी कायम रहता है, तो एनसीपी विकास कार्यों में भरपूर सहयोग करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाएगी।
डॉ. यादव ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में एनसीपी ने कई राज्यों में सफलता पाई है व ओड़िशा राज्य प्रगती में नए आयाम स्थापित करे यही पार्टी का एकमात्र लक्षय है ।
प्रफुल पटेल के अनुसार ओड़िशा में प्राकृतिक सम्पदा भरपूर है बस इसे सही दिशा में ले जाने की आवशयकता है,जल -जंगल -जमीन,पारदर्शिता पूर्ण व स्वच्छ शासन व स्थानीय मुद्दों के आधार पर पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है । राष्ट्रीय नेता व युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले पार्थ पवार ओड़िशा में सम्भावनाओं की तलाश में हैं व संगठन को सुदृढ़ व सशक्त करने की पहल जारी है ।
हालांकि ओडिशा में पार्टी की स्थिति पहले से थोड़ी कमजोर हो गई थी,जब पूर्व विधायकगण नवीन नंद, प्रशांत नंद, अमर शतपथी, रामचंद्र हांसदा जैसे नेता बाद में बीजेडी में शामिल हो गए थे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व वरिष्ठ बिजय महापात्र,सुंदरगढ़ जिले से पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की, बीजद नेता संबलपुर सिद्धार्थ दास व कई अन्य गणमान्य पार्टी में अपनी भूमिका निभा चुके हैँ ।
2024 सितंबर से प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ. यादव राज्यभर में संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ यादव ने जरूरी सभी संसाधनों सहित पुरे बल से चुनाव लड़ने की बात की व राज्य भर से कई पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता लगातार सम्पर्क में हैँ व समय आने पर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष सही रणनीति के अनुसार उन्हें ससम्मान पार्टी में लाया जायेगा । उन्होंने यह भी कहा कि यदि सीट बंटवारे में न्याय नहीं हुआ, तो एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है और खनन, भूमि, स्वास्थ्य घोटालों समेत पूर्व सरकारों के द्वारा किये गए भ्रष्टाचारों का पर्दाफाश करेगी।
