चंद्रेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला इकाई मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी, जिला कार्यकारणी का गठन किया

(लोक असर समाचार बालोद)

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय विकास सेवा संघ जिला इकाई मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी का जिला कार्यकारणी का गठन दिनांक 19 जुलाई 2025 को गोंडवाना भवन मोहला मे विधिवत रूप से धरती आबा बिरसामुंडा जी की पूजा अर्चना कर आरम्भ किया है।

बैठक में अतिथि एवं चुनाव पर्यवेक्षक के रूप मे प्रांतीय पदाधिकारी कमलेश ध्रुव साहब, जिला प्रभारी कंवर सर, लेखराम मात्रा, जिला अध्यक्ष राजनांदगाव, संरक्षक संत कुमार नेताम, एम आर नायक , चंद्रेश कुमार ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में जिला कार्यकारणी का गठन किया।

सर्वसम्मति से अरविन्द गोटे को पुनः जिला अध्यक्ष के लिए मनोनयन किया एवं जिला महासचिव शिव कलामे को मनोनीत किया गया।

जिले के तीनों ब्लाक के अजजा के सभी विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे। उम्मीद जताई गई कि
जिला अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व से हमारे जिला इकाई मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के सभी आदिवासी कर्मचारियों को संगठित करने में विशेष योगदान रहेगा।

बैठक में विशेष रूप उपस्थित रहे डी आर आचला, पूर्णानंद नेताम, डॉक्टर कोवाची, मन्ने सिंह मंडावी, अंगद सलामे , प्रकाश नेताम, चेतन भंडारी , तोमन आचला सहित अजजा के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *