(लोक असर समाचार बालोद )
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण/सविलियन, ग्रेड पे, लंबित 27% वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन लगातार तेज हो रहा है।
आज एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल का 18 वा दिन था. गत दिवस प्रशासन के द्वारा दमनकारी फरमान जारी कर प्रांतीय पदाधिकारी की बर्खास्तगी की गई. जिसमें बालोद जिले के डौडी-लोहारा ब्लॉक के बीपीएम दिनेशचन्द्र खर्कवाल का बर्खास्तगी आदेश जारी हुआ है।

इसके बाद से कर्मचारियों में नाराजगी व्याप्त है और जिले भर के तक़रीबन 500 एनएचएम कर्मचारियों के द्वारा सीएमएचओ बालोद को सामूहिक इस्तीफा सौंपा गया।

वहीं प्रदेश सरकार को उनके घोषणा पत्र एवं मोदी की गारंटी के वादा का भी उल्लेख किया गया जिसमें 100 दिन में कमेटी का गठन कर कर्मचारियों की समस्या का निराकरण कर नियमित किया जाएगा. लेकिन सत्ता में आए डेढ़ साल से अधिक का समय गुजर गया है सरकार द्वारा कोई पहल नहीं किया जाना. कर्मचारियों के साथ अन्याय है. जबकि अब तक संघ द्वारा 160 से अधिक ज्ञापन प्रदेश के जिलों में कलेक्टर के माध्यम से शासन को प्रेषित की गई इसके बाद भी शासन से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला.
पूर्व में भाजपा सांसद विजय बघेल एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा भी NHM कर्मचारियों की मांग जायज बताते हुए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता और जरूरत पड़ने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से भी बात करने की बात कही गई थी. लेकिन क्या निर्णय लिया गया है आज़पर्यंत पता नहीं.

जिला अध्यक्ष खिलेश साहू, उपाध्यक्ष प्रेम , संरक्षक दिनेश खर्कवाल, मीडिया प्रभारी चंदन गिरी, सदस्य डॉ दीप्ति साहू, भूपेश देवांगन, तोषण खरे , डॉ अरविंद मिश्रा,डॉ सादिया बानो, डॉ हुमा कुरैशी , देवानंद, आशीष पंथी, युवराज सिन्हा, खेमेश्वर साहू, सुभाष, डॉ पुष्पांकांत नागवंशी, चंद्रिका, किशोर, हेमंत साहू, छबीली, दोष, हेमंत साहू, टेम्नेंद्र सारथी, रोहित चतुर्वेदानी, राजू ,अनीता साहू, सीता ,सचिन , आराधना ,झरना, मुकेश, दीपिका , गुलशन , पीनेश, प्रेम प्रकाश ,राकेश, पुखराज,रविकांत, रेणुका पिस्दा ,ईश्वर दास सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रदेशभर में 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी आंदोलनरत हैं.
