(लोक असर समाचार बालोद)
अरीना शिक्षण एवं जन कल्याण समिति दुर्ग शिक्षण एवं वृद्ध कल्याण के क्षेत्र में एक स्थापित व समर्पित समाजसेवी संस्था का नाम है. जिसका संचालन विगत एक दशक से दुर्ग सहित जिला मुख्यालय बालोद में भी किया जा रहा है.वर्तमान में लगभग यहां 15 वरिष्ठ जन वृद्ध आश्रम (अपना घर) में हितग्राही के रूप में लाभान्वित हो रहे हैं.
गत दिवस प्रोफेसर के. मुरारी दास ने इस बहु चर्चित सेवा संस्थान में हितग्राहियों के मध्य अपना 66 वां जन्मदिवस मनाया.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव ने प्रोफेसर के.मुरारी दास के व्यक्तित्व और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. तथा संस्थान के सचिव श्रीमती स्वरूप लता पांडे ने समिति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर के. मुरारी दास ने गौरवान्वित होते हुए कहा यह मेरा सौभाग्य है कि, आप सबके मध्य आ सका . हमारा मकसद जन्म दिवस पर मात्र केक काटना नहीं ,बल्कि इस बहाने आप सबके बीच कुछ क्षण बिताने तथा आप सबका दुख सुख बांटना रहा है .यह हमारे तथाकथित शिक्षित और सभ्य कहे जाने वाले समाज का कड़वा सच है कि, एक माता-पिता अपने चार-पांच बच्चों को एक साथ पालने की क्षमता रखता है लेकिन आज के बच्चे सभी भाई बहन मिलकर भी अपने एक मां-बाप को संभाल नहीं पाते हैं. इसके पूर्व सचिव स्वरूप लता पांडे ने प्रोफेसर दास जी का श्रीफल देकर सम्मान किया.

तत्पश्चात दास ने संस्थान के सभी अधिकारियों कर्मचारी और पदाधिकारियों का श्रीफल और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया जिसमें भागवत साहू, श्रीमती सुप्रिया सोनी, श्रीमती अंजनी, कृष्णा प्रमुख रही. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्थान के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया. इस कार्यक्रम में बार काउंसिल बालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता आर के साहू, लोक असर के संपादक दरवेश आनंद तथा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अजय गेडाम का आशीर्वाद रहा.
