लोक असर समाचार बालोद/ जगदलपुर
वनवासी विकास समिति जगदलपुर और राष्ट्रीय कवि संगम बस्तर जिला इकाई की ओर से स्वर्गीय सदन सिंह नाग को स्थानीय शांति नगर वार्ड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर स्व.सदन सिंह नाग के द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने उनका स्मरण करते हुए कहा कि स्व.सदन सिंह नाग विहंगम योग समाज से भी जुड़े हुए थे। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक कार्यों में सेवा देते हुए बी ई ओ प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दीं। वे लगातार वनवासी विकास समिति संस्थान से भी जुड़े रहे। राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के संरक्षक सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दीं।
इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी नायनी जंगैया, सुब्रमण्यम राव, गोपाल सिंह नाग, शशांक शेंडे, भरत गंगादित्य, रामनारायण ताटी, ए.एन.शाही, विमल तिवारी, रामेश्वर प्रसाद चंद्रा, उमेश सिंह, पूर्णिमा सरोज, चमेली नेताम, सायरा खान और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। लोक असर परिवार की ओर से दिवंगत सदन सिंह नाग जी को भावभीनी श्रद्धांजली।