लोक असर समाचार बालोद
12 जुलाई 2009 में मानपुर क्षेत्र के कोरकोट्टी में नक्सली मुठभेड़ में राजनादगांव जिले के पुलिस अधीक्षक रहे स्व.व्ही के चौबे सहित 29 जवानों के साथ देवरी के रितेश वैष्णव भी इसी नक्सली हमले में शहीद हो गये थे।
शहीद रितेश वैष्णव के स्मृति में रक्तदान शिविर शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी में 12 जुलाई को आयोजित किया गया है। सुबह 09 बजे से 05 बजे तक पहुंच कर रक्तदान किया जा रहा है।
आयोजन समिति शहीद रितेश वैष्णव रक्तदान सेवा समिति ने सभी से अपील किया है कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में सहभागी बने साथ ही रक्तदान करने के लिए दूसरे को भी प्रोत्साहित करें।