सावधान रहें,सुरक्षित रहें

साइबर जागरूकता पखवाड़ा पर निरीक्षक रोहित मालेकर RAIPUR का लेख (क्रमश:5)

LOK ASAR
RAIPUR/BALOD

ऐनीडेस्क,टीम व्यूअर क्विक सपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट रिमोट डेक्सटॉप, एयरड्रॉइड किसी के कहने पर न करें ,ये ऍप्लिकेशन डाउनलोड, करने से लग सकती है आपके बैंक एकॉउंट में सेंध.

रिमोट कंट्रोल ऐप क्या है ?

रिमोट कंट्रोल ऐप (जैसेanyDesk ,teamViewer,QuickSupport) से किसी व्यक्ति को दूर से किसी दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करने की अनुमति दी जा सके ,आमतोर पर इसका उपयोग तकनीकी उद्देश्यों के लिए होता है.

अब साइबर अपराधी ओटीपी नम्बर बिना पूछे ही आपके अकॉउंट से पैसे गायब कर रहे है। अब फोन करके भरोसा दिलाते है कि आपसे ओ टी पी शेयर नही करने कहेंगे ,दरअसल वो आपसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन इंस्टाल कराकर आपके मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ मे ले लेते है और आपके अकॉउंट को खाली कर देते है.

टीम व्यूवर या क्विक सपोर्ट, एनिडेस्क, माइक्रोसॉफ्ट रिमोट डेस्क टॉप ,एयर्डरॉइड जैसे ऐप से कोई दूर बैठा व्यक्ति भी आपके फोन या कंप्यूटर पर पूरा अधिकार कर लेता है. इससे कोई भी एक्सेस करके आपके सिस्टम को ठीक कर सकता है.

आजकल साइबर अपराधी इनका दुरूपयोग दूसरों के सिस्टम से जानकारी चुराने के लिए कर रहे हैं.

ध्यान रहे इन ऍप्लिकेशन को अगर कोई भी आपको डाउनलोड करने को कहे तो बिल्कुल भी डाउनलोड न करे, नही तो आपके मोबाइल का कंट्रोल अपने हाथ मे लेकर आपके मोबाइल डेटा चुराकर आपके बैंक एकॉउंट का खाता खाली कर देंगे.

👉-ऐप को डाउनलोड करते समय भी चेतावनी दी जाती है कि इसके आईडी की जानकारी वे केवल उसे ही दें, जिस पर भरोसा हो.

👉एप की आईडी किसी को बताने से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है.

👉एप को बिना वजह डाउनलोड न करें.

👉सिस्टम में कुछ खराबी आने पर उन्हीं से ठीक कराएं जिन्हें आप व्यक्तिगत तौर पर जानते हो!.

👉कोई अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बोले तो ऐसा बिल्कुल न करें.

घटना होने पर क्या करें

1930 पर कॉल करे ,सेंट्रल गवर्मेंट के रिर्पोटिंग पोर्टल www.cyber crime.gov.in पर लॉगिन कर रिपोर्ट करें.नजदीकी थाने अथवा साइबर सेल से संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *